Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबायह सचिव सीईओ का फोन तक नहीं उठाता, कार्य प्रस्तावों पर भी...

यह सचिव सीईओ का फोन तक नहीं उठाता, कार्य प्रस्तावों पर भी रुचि नहीं…सीईओ ने की यह कार्यवाही…

कोरबा-करतला (खटपट न्यूज)। अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के साथ ही सीईओ का भी फोन नहीं उठाने एवं विकास कार्यों से संबंधित प्रस्तावों पर रुचि नहीं लेने वाले सचिव को आखिरकार नोटिस थमा ही दिया गया। गौठान के संचालन में भी लापरवाही का जिम्मेदार सचिव को माना गया है।

करतला जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीएल धृतलहरे ने यह कार्यवाही ग्राम पंचायत गुमिया के सचिव लक्ष्मी सिंह राजपूत के विरूद्ध की है। सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। सीईओ श्री धृतलहरे ने बताया कि सचिव के द्वारा पंचायत के कार्यों में सक्रियता नहीं दिखाई जाती। यहां तक कि कार्य पर उपस्थित होने के संबंध में अथवा किसी विषय पर चर्चा के लिए जब भी सचिव को फोन लगाया जाता है, वह फोन नहीं उठाते। विकास कार्यों के संबंध में जारी प्रस्तावों पर रूचि भी नहीं ली जाती। कार्य क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गौठान के संचालन एवं निरीक्षण के संबंध में भी सक्रियता नहीं है। सीईओ के द्वारा गुमिया गौठान का निरीक्षण के दौरान सचिव को भी साथ चलने के लिए बुलाने कई बार फोन किया गया लेकिन उपस्थित नहीं हुए। पूर्व में भी सचिव की कार्यशैली को लेकर शिकायतें रही है। सीईओ ने बताया कि सचिव को यहां से हटाने के लिए प्रस्ताव पारित कर पूर्व में जिला पंचायत को भेजा जा चुका है लेकिन अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उन्होंने सचिव की उदासीनता को गंभीर लापरवाही मानते हुए एवं गौठान का निरीक्षण के वक्त उपस्थित न होने पर नोटिस जारी किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments