
रायपुर –
रायपुर | राजधानी पत्रकार गृह निर्माण सहकारी समिति की ओर से पहली बार राजनेता, ब्यूरोक्रेट और समाज सेवकों के साथ मीडिया फैमिली रूबरू कार्यक्रम के तहत मीट द मीडिया फैमिलीज कार्यक्रम की शुरुआत हुई। महोबा बाजार मीडिया सिटी गार्डन में हुए कार्यक्रम में पहले अतिथि के तौर पर जनसंपर्क आयुक्त आईपीएस दीपांशु काबरा मीडिया फैमिली से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मीडिया कर्मियों के साथ ही फैमिली मेंबर के लिए भी पॉलिसी बनाई जा रही है। पत्रकार उत्थान के तहत अधिमान्यता देने की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। हेल्थ पॉलिसी पर नए सिरे से काम किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान बस्तर के पत्रकार ने हेल्थ इश्यूज को लेकर ट्विटर पर मदद मांगी। तुरंत गाड़ी भेजकर बस्तर से रायपुर लाकर मदद की .
इसके अलावा मीडिया सिटी में मंदिर बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे। यहां पर खाली पड़ी जमीन पर सरकार से फ्लैट बनाने का परमिशन दिलवाकर काम शुरू करेंगे। उन्होंने अपनी जनीं शेयर करते हुए कहा कि बचपन से पढ़ने में ठीक था। मेरी एक टीचर थी जो मुझे हमेशा गाइड करती थीं। मम्मी ज्यादा पढ़ी नहीं थी, लेकिन हमेशा कुछ बड़ा करने के लिए कहती थीं मां और टीचर की वजह से ही आईपीएस बन पाया।
कार्यक्रम का संचालन मिडिया सिटी से संरक्षक श्री सुजीत कुमार ने की , साथ ही जनसंपर्क आयुक्त आईपीएस दीपांशु काबरा जी को स्मृति चिन्ह अध्यक्ष प्रेम पाठक और संरक्षक सुजीत कुमार के द्वारा दिया गया
कार्यक्रम की रूप रेखा मीडिया सिटी से संरक्षक श्री सुजीत कुमार और मिडिया सिटी से अध्यक्ष श्री प्रेम पाठक ने की थी
