Friday, January 3, 2025
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़कांग्रेस नेता के घर कट्टे की नोंक पर डकैती,नगदी और जेवर ले...

कांग्रेस नेता के घर कट्टे की नोंक पर डकैती,नगदी और जेवर ले भागे

सरगुजा(खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के दूरस्थ ग्राम सीतापुर के केरजु में गुरुवार रात तीन नकाबपोश युवकों ने कट्टे की नोक पर कांग्रेस नेता और व्यवसायी सुरेंद्र अग्रवाल के दुकान व घर में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के दौरान घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं थे, सिर्फ महिलाएं थी. डकैतों ने महिलाओं के जेवर और नगदी लूट लिया।
पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि हथियारबंद लोगों ने दुकान में घुसकर पहले सुरेंद्र अग्रवाल की पत्नी के सिर पर कट्टा अड़ा कर गले से सोने की चैन और कान की बाली लूटी. इसके बाद बहू के गले से सोने की चैन और कान की बाली और 50 हजार से ज्यादा कैश लूटकर फरार हो गए. इस पूरी वारदात के दौरान दो युवक लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे. बाइक सवार तीसरा व्यक्ति बाहर पहरा दे रहा था,घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक बाहर निकले और बाइक में सवार होकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. कांसाबेल और सीतापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments