रायपुर 22 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या कम होती नहीं दिख रही है। आज भी कोरोना मरीजों की संख्या 200 के करीब पहुंच गयी है। अब तक करीब 160 मरीजों की पहचान हो चुकी है, जिसमें अभी और बढ़ोत्तरी होगी। राजधानी रायपुर में आज भी 60 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिसमें एक ही इलाके से 20 से ज्यादा पॉजेटिव केस सामने आये हैं।
भाठागांव में 21 कोरोना मरीज आज मिले हैं, खासबात ये है कि उनमें से 12 मरीज एक ही कोरोना पॉजेटिव मरीज के संपर्क में आने से हुए हैं। आज संक्रमित हुए 60 से ज्यादा मरीजों में ज्यादातर गृहणियां हैं, वहीं 4 आईटीबीपी कैंप से भी पॉजेटिव आये हैं।
2 बैंककर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आयी है। वहीं 10 स्टूडेंट की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आयी है। 60 जो पॉजेटिव केस रायपुर से मिले हैं, उनमें से 26 मरीजों की अभी पहचान स्वास्थ्य विभाग कर रहा है, क्योंकि उन्होंने अपने फार्म में डिटेल पता नहीं लिखा था। परेशान करने की बात ये है कि आज जो पॉजेटिव केस आये हैं, उनमें अधिकांश लोगों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।