रायपुर 21 जुलाई 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चारों सलाहकार को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार बिनोद वर्मा, कृषि, योजना व नीति सलाहकार प्रदीप शर्मा, मीडिया सलाहकार रूचिर गर्ग और संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को आज जारी आदेश के बाद से तत्काल कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया है।
इस आदेश के बाद चारों सलाहकार को अब मंत्रियों को मिलने वाली तमाम सुविधाएं और सहुलियतें मिलने लगेगी। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण के तत्काल बाद अलग-अलग क्षेत्र में पारंगत शीर्षस्थ लोगों को अपना सलाहकार नियुक्त किया था।