Wednesday, October 23, 2024
Homeदेश-विदेशमध्यप्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का निधन, बेटे ने ट्वीट कर कहा-बाबूजी...

मध्यप्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का निधन, बेटे ने ट्वीट कर कहा-बाबूजी नहीं रहे

लखनऊ। मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन आज सुबह निधन हो गया। 85 वर्षीय लालजी टंडन बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। एमपी गवर्नर लालजी टंडन की तबीयत 11 जून को खराब हुई थी। इसके बाद इसे इलाज के लिए लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लालजी टंडन के निधन की पुष्टि उनके बेटे और यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ने की। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि बाबूजी नहीं रहे। गौरतलब है कि देर रात ही लालजी टंडन की हालत अचानक फिर बिगड़ गई थी। गंभीर हालत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। इसकी जानकारी लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने दी थी। डॉ. राकेश कपूर ने कहा था कि उनकी तबीयत ज्यादा गंभीर है। उन्हें फुल सपोर्ट पर रखा गया था। लालजी टंडन का 13 जून को ऑपरेशन किया गया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था। बीच में दो दिन बाई-पैप मशीन पर रहे। मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक, लालजी टंडन के किडनी फंक्शन में दिक्कत थी। ऐसे में डायलिसिस करनी पड़ रही थी। अब लिवर फंक्शन में भी दिक्कत शुरू हो गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments