कोरबा(खटपट न्यूज़)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित कर दी है। इस कार्यकारिणी में कोरबा निवासी एवं सक्रिय छात्र नेता विशाल राजपूत को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। विशाल की नियुक्ति से समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के अनुमोदन पश्चात घोषित कार्यकारिणी में स्थान मिलने पर विशाल राजपूत ने कहा है कि संगठन द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को वह बखूबी निभाएगा। समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के जनहित कार्यों को आम जनता तक पहुंचाकर संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में वे काम करेंगे। विशाल की नियुक्ति पर मनीष आदित्य, रवि टंडन, दिवाकर राजपूत, जुनैद, इरफान, साहिल, सौरभ, दीपक आदि ने बधाई दी है।