Monday, April 21, 2025
HomeरायपुरRAIPUR BIG BREAKING :रायपुर के पंडरी में कोरोना ब्लास्ट , पंडरी के...

RAIPUR BIG BREAKING :रायपुर के पंडरी में कोरोना ब्लास्ट , पंडरी के श्री शिवम मॉल में मिले 12 कोरोना संक्रमित.

छत्तीसगढ़ । राजधानी रायपुर में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ते जा रहा है। यहां रोजाना दर्जनों से नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। रायपुर राजधानी का एक इलाका तो हॉटस्पॉट बन गया है। यह एक फेरी वाले से 50 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं।

आज ही भाटा गांव मैं एक इसी इलाके से 20 कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है और अभी अभी खबर आ रही है कि राजधानी रायपुर के पंढरी में श्री शिवम मॉल में 12 लोगों के संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है । जिला जिला प्रशासन का आदेश है कि जो भी हो मॉल में गया हो उसकी जानकारी प्रशासन को दें।

अपील
पंडरी श्री शिवम शो रूम में बड़ी संख्या में कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव…. शासन का निर्देश जो भी श्री शिवम गया हो वो घर पर रहे..
श्री शिवम कपड़ा शो शो रूम जाने वाले शासन को सूचना दे…पंडरी के श्री शिवम शो रूम से बड़ी संख्या कर्मचारी संक्रमण की चपेट के में..आज 12 पॉजिटिव मिले।।

शासन मीडिया के माध्यम से यह अपील की है कि जो भी व्यक्ति इस शो रूम में खरीददारी करने गया है वे प्रशासन को इसकी जानकारी दे, स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारी, पार्षद या फिर किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके प्रशासन तक अपनी सूचना पहुंचाए। और वह तुरंत होम क्वारंटाइन हो जाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments