कोरबा (खटपट न्यूज)। बांगो थाना के अंतर्गत आने वाले मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम परला कापा नवापारा में निवासरत 28 वर्षीय लक्ष्मी बाई पति शनिराम धनवार 16 जुलाई को दोपहर के वक्त घर से निकली और वापस नहीं लौटी। पति व 3 बच्चों को छोड़कर बिना किसी को कुछ बताए इस तरह लापता हुई लक्ष्मी बाई की तलाश परिजनों के द्वारा सभी रिश्तेदारों और परिचितों के यहां की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। गांव में रोजी-मजदूरी कर परिवार चलाने में पति की मदद करने वाली लक्ष्मी बाई के इस तरह लापता हो जाने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भी ग्रसित होने लगे थे। इस बीच आज ग्रामीणों ने गांव के निकट एक पेड़ पर फांसी के फंदे में लटकी उसकी लाश देखी। सूचना उपरांत मोरगा चौकी प्रभारी महेन्द्र पाण्डेय घटनास्थल पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शव 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतका के परिजनों मां बिफैइया बाई का कहना है कि उसकी पुत्री ने फांसी नहीं लगाई है। मृतका के घर में लगातार गांव के एक युवक का आना-जाना भी लगा रहता था। शव भी पेड़ पर काफी ऊंचाई में फंदे पर लटका हुआ मिलने से इस बात की आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या कर इसे आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश की गई होगी। बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है जिसमें मौत के सही कारणों का पता चलने उपरांत विवेचना आगे बढ़ सकेगी। प्रारंभिक तौर पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf