0 भारत के लिए रजत जीतने पर सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई
रायपुर (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ के महासमुंद की दृष्टिबाधित धावक सुश्री ईश्वरी निषाद ने दुबई में आयोजित 13वें फैजा इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया। चैम्पियनशिप के अंतर्गत वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैण्ड प्रिक्स 2022 में बुधवार को ईश्वरी ने दौड़ लगाई। ईश्वरी की मेहनत ने इस प्रतियोगिता में भारत के लिए रजत पदक जीता है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस उपलब्धि के लिए सुश्री ईश्वरी निषाद को अपनी ढेर सारी बधाई, शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रेषित किया है।