Sunday, November 3, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
Homeरायपुरकेबिनेट मंत्री पर जब कांग्रेसियों ने निकाली भड़ास तो देखते ही रह...

केबिनेट मंत्री पर जब कांग्रेसियों ने निकाली भड़ास तो देखते ही रह गए

रायपुर/कोरबा (खटपट न्यूज)।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करने कोरबा पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट व जिला के प्रभारी मंत्री से कटघोरा के रेस्ट हाऊस में मिलकर कांग्रेसियों ने अपनी भड़ास निकाली। कोरबा से गए एक दर्जन कांग्रेसियों, जिला पंचायत व नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों के अलावा पूर्व प्रतिनिधियों, वरिष्ठ कांग्रेसी सहित जोगी कांग्रेस से कांग्रेस में आए लोगों ने प्रभारी मंत्री के समक्ष अपनी कोई सुनवाई नहीं होने, जनहित के कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। कांग्रेसियों की भड़ास और आरोपों से प्रभारी मंत्री भी हतप्रभ रह गए। कांग्रेसियों ने यह कहने से भी गुरेज नहीं किया कि जिला स्तर पर पदस्थ कुछेक अधिकारी मंत्री जी को नजराना पहुंचाते हैं। इस पर प्रभारी मंत्री ने तपाक से चुटकी लेते हुए कहा कि – मंत्री तो मैं भी हूं लेकिन इस तरह का कोई वाक्या मेरे सामने नहीं आया और न ही मुझे कोई नजराना मिलता है।
कांग्रेसियों ने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आहार, निगम क्षेत्र के वार्डों में समस्याओं का निराकरण, ग्रामीण अंचलों की समस्याओं पर भी प्रभारी मंत्री के समक्ष अपनी बात रखी। प्रभारी मंत्री ने लिखित शिकायत करने का सुझाव दिया तब उपस्थित नेताओं ने मौके पर ही शिकायत लिखकर प्रभारी मंत्री को थमा दिया। इसके बाद कोरबा से गए कांग्रेसियों ने गोधन न्याय योजना का पोस्टर के सामने प्रभारी मंत्री के साथ फोटो खिंचवाया, सेल्फी ली और वायरल करते कोरबा लौट आए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments