Friday, December 27, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeअम्बिकापुरपूर्व गृहमंत्री रामविचार के घर चोरी,5 लाख पार हो गए

पूर्व गृहमंत्री रामविचार के घर चोरी,5 लाख पार हो गए

अंबिकापुर(खटपट न्यूज़)। चोरों ने पुलिस की आंख से काजल चुराने की तर्ज पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता रामविचार नेताम के सरकारी आवास से 5 लाख के गहने व नगदी की चोरी कर ली है।
अंबिकापुर शहर के VVIP इलाके में राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम के बंगले का ताला तोड़ चोर 5 लाख के गहने और नगदी ले गए। खास बात यह है कि चोरी की वारदात के दौरान बंगले में मौजूद सुरक्षाकर्मी और नौकरों को इसकी भनक तक नहीं लगी। वारदात की सूचना शनिवार को ही पुलिस को दे दी गई थी, पर दो दिन बाद रविवार को महज डेढ़ लाख रुपए चोरी की FIR दर्ज की है।
गांधी नगर क्षेत्र में राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का सरकारी बंगला है। वह इन दिनों बाहर गए हुए हैं। बताया जा रहा है कि होली की देर रात बंगले का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए। इसके बाद कमरे में रखी तीन अलमारियों का लॉक तोड़ वहां से, हीरे की दो अंगूठियां, सोने की दो अंगूठियां, सोने की चेन और 50 हजार रुपए चोरी किए हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने इसे 5 लाख की चोरी बताया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि डेढ़ लाख की चोरी हुई है, लेकिन अभी चोरी गए सामान की लिस्ट नहीं मिली है।
पुलिस ने बताया कि वारदात के दौरान बंगले के सर्वेंट क्वार्टर में नौकर और सुरक्षागार्ड मौजूद थे, लेकिन होली का दिन होने के कारण सब अपने में ही मगन थे। इसके चलते उन्हें वारदात का पता ही नहीं लग सका। चोरों ने अंदर रखा सारा सामान भी इधर-उधर फेंक दिया था। पुलिस का कहना है कि चोर बंगले के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे CCTV भी खंगाले जा रहे हैं।
बता दें कि सांसद के सरकारी बंगले के पीछे एडिशनल एसपी का आवास है जबकि पास में ही एसडीएम, पुलिस अधीक्षक और जज का भी बंगला है। वहीं से कुछ मीटर की दूरी पर सर्किट हाउस है। फिलहाल इस वारदात के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है। इसके अलावा चोरों ने उसी इलाके में एक मकान से करीब 7 लाख की भी चोरी की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments