कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष यूआर महिलांगे ने जिला सहायक आयुक्त आबकारी जीएस निरूटी के विरूद्ध मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा को शिकायत प्रेषित किया है। सहायक आयुक्त आबकारी पर आरोप लगाया गया है कि इनके द्वारा सीएसएमसीएल की देशी प्लेन मदिरा के साथ-साथ अलग से डिलवरी अपने लिए 20 गाड़ी मदिरा मंगाई जाती है और इसका पूरा पैसा अकेले लेते हैं जिससे राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है। मदिरा बिक्री की अतिरिक्त राशि डरा-धमका कर ले लेते हैं और किसी भी स्टाफ को कुछ नहीं दिया जाता जिससे गोपनीय जानकारी बाहर आने से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। मदिरा दुकान के संचालन में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों को बेवजह परेशान कर सेवा समाप्त किया जा रहा है। मदिरा दुकानों में कर्मचारियों से भारी मात्रा में पानी शराब में मिलवाया जा रहा है जिससे होने वाली आमदनी को गबन कर रहे हैं। आरोप है कि जीएस निरूटी के द्वारा आबकारी आरक्षक अजय तिवारी के माध्यम से ये सारे काम अंजाम दिए जा रहे हैं इसलिए इन दोनों को अविलंब अन्यत्र स्थानांतरित कर उचित कार्यवाही की जाएं।
00 सत्या पाल 00(7999281136)