कोरबा-करतला(खटपट न्यूज़)। रायगढ़ में घटित तहसीलदार और अधिवक्ताओं के विवाद के कारण प्रदेश के सभी राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर चले गए जिससे शासन के साथ-साथ आम जनता को भी नुकसान हो रहा है। इसका फायदा भी अनेक लोग उठा रहे हैं जिनमें करतला विकासखंड के ग्राम बरपाली में कुछ ऐसे लोग हैं जो बेजा कब्जा करने लगे हैं।
ग्राम पंचायत बरपाली में शासकीय भूमि पर एक व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। पूरे ग्राम पंचायत के विरोध और तहसीलदार के द्वारा स्टे लगाने के बावजूद बेजकब्जाधारी के हौसले बुलंद हंै। विरोध व स्टे के बाद भी राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल का फायदा उठाते हुए घर का कार्य लगभग पूर्ण कर उसमें रहना भी प्रारंभ कर दिया है। बेजाकब्जधारी व्यक्ति के द्वारा बरपाली के भांठापारा में शमशानघाट जाने वाली सड़क के किनारे शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया गया है जिसका विरोध करने पर अब वह बहस करते हुए ग्रामीणों को ही धमकाने लगा है। पूर्व में इस अवैध निर्माण को रोकने हेतु बरपाली सरपंच और पटवारी के द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार कर तहसीलदार के माध्यम से स्टे आर्डर लगा दिया गया है लेकिन कब्जाधारी किसी नियम-कानून को मानने की बजाय उल्टे प्रशासन को ही चुनौती दे रहा है। पूर्व में पदस्थ तहसीलदार के द्वारा कुछ बेजाकब्जाधारियों पर नकेल कसने का कार्य शुरू किया गया था और नोटिस देकर निर्माण कार्य बंद करवा दिया तथा कुछ कब्जाधारियों के विरुद्ध बेदखली आदेश भी जारी किया गया लेकिन उस पर कुछ विशेष कार्यवाही नहीं हो पाई है। अब यह देखना है कि हड़ताल से वापस आने के पश्चात नव पदस्थ तहसीलदार आराधना प्रधान के द्वारा आदेश की अवहेलना करने वाले पर क्या कार्यवाही की जाती है।