बस्तर (खटपट न्यूज़)। फर्जी कांग्रेस नेता गणेश तिवारी अपने जन्म दिन को खास बनाने कन्हैया कुमार से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्रियों व इंटक नेताओं के नाम पर जबरदस्त फर्जीवाड़े का खेल खेल रहा है। ना तो यह कांग्रेसी नेता है और ना ही मजदूर और ना ही ही किसी मजदूर आंदोलन से जुड़ा है, इसके बाद भी बन गया है इंटक का फर्जी राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता। खुद हिस्ट्रीशीटर, पर उल्टे पुलिस अधिकारी पर अपराधियों से सांठगांठ का आरोप लगाने से भी पीछे नहीं हटता। यह युवा नेता इतना अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हो चुका है कि उनके जन्मदिन में कन्हैया कुमार से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री शीतल ठक्कर, इंटक के राष्ट्रीय सचिव पर्सिस मोनालिसा व बड़े बड़े वीआईपी आने वाले हैं। खुद हिस्ट्रीशीटर है, इसके ऊपर 27 अपराधिक प्रकरण चल रहे हैं, इन पर 110 की कार्यवाही चल रही है। गणेश तिवारी के समस्त अपराधिक कृत्यों की सूची मौजूद है। इस पर करोड़ों की धोखाघड़ी, ब्लैक मेलिंग के कई मामले दर्ज है। यह कई बार जेल काटकर आ चुके हैं। अब कथित रूप से एक पत्रकार भी बन चुका है, फिर कई नेता को मूर्ख बना उनके साथ फोटो खिंचाकर व अपनी ही विज्ञप्ति छाप- छाप के नेता भी बन गए हैं। उसके बाद पोस्टर छपाऊं नेता के रूप में यह कांग्रेस के कई नेताओं के नजदीकी के रूप में खुद को प्रचारित करते रहे। बाद में कांग्रेस के विभाजन के कई गुटों में अपने आपको स्वयंभू नेता घोषित करते रहा है। अभी भी इनके फेसबुक आईडी में अपनेआप को भारतीय कांग्रेस का अध्यक्ष भी बताया जा रहा हैं। गणेश वर्तमान में कथित रूप से इंटक के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बने हुए हैं जबकि गणेश का नाता ना तो किसी कारखाना के मजदूर से हैं ना किसी मजदूर आंदोलन से इनका कोई संबंध रहा है । गणेश अपनी उपलब्धियों के बारे में और किसी पर भी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप या किसी अधिकारी के खिलाफ शिकायत अपने अखबार में ही करते रहते हैं। उन्होंने दावा किया है कि कन्हैया कुमार इनके बहुत पुराने मित्र हैं और वे उनके जन्मदिन पर व्यस्तता के बावजूद शामिल होने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। गणेश को जब भी अवसर मिलता है तो वह किसी न किसी नेता या मंत्री के साथ अपना फोटो जरूर खींचा लेता हैं। भले उस मंत्री को पता चले या न चले कि मेरे बगल में कौन खड़ा है। लेकिन इन्हीं फोटो को अधिकारियों को दिखाकर वह बड़ा-बड़ा काम कर जाते हैं। इनके फोटो प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर राष्ट्रीय स्तर के नेता व प्रदेश प्रभारी तक के साथ मिल जाएंगे। पहले इन्होंने विद्या चरण शुक्ला, अजीत जोगी, अमित जोगी आदि के साथ भी फोटो खींचा रखा है। Óइधर प्रदेश कांग्रेस के सचिव दिलीप खटवानी ने इस मुद्दे पर बताया है कि ‘गणेश तिवारी कांग्रेस का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है अत: वह कांग्रेस से संबंधित किसी भी जन संगठन का पदाधिकारी हो ही नहीं सकता। अगर वह कांग्रेस से सम्बंधित किसी संगठन के नाम से किसी भी प्रकार की विज्ञप्ति या कोई कार्य कर रहा है तो उससे कांग्रेस का किसी प्रकार कोई संबंध नहीं है कृपया लोग उससे भ्रमित ना हों।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpgकांग्रेस नेता अपने जन्म दिन को खास बनाने कन्हैया कुमार से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्रियों व इंटक नेताओ के नाम पर जबरदस्त फर्जीवाड़े का खेल
RELATED ARTICLES