सांसद श्री राहुल गांधी पहुंचे राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सांसद श्री राहुल गांधी का किया आत्मीय स्वागत।
रायपुर (खटपट न्यूज़)। वायनाड सांसद एवं कांग्रेस के वरीष्ठ नेता राहुल गांधी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस के नेताओं का काफिला साइंस कॉलेज मैदान के लिए निकल चुका है। सांसद राहुल गांघी कुछ देर में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ का शुभारंभ करेंगे साथ ही महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले ‘सेवाग्राम’ तथा ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का भूमिपूजन करेंगे।