रावर्ट्सगंज। कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते संक्रमण के कारण शासन-प्रशासन की चिंता भी लगातार बढ़ती जा रही है। आज रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सोनभद्र नगर पालिका परिषद के नई बस्ती के 5 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं करमा थाना क्षेत्र के खैराही से 1 और पन्नुगंज थाना क्षेत्र से 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उरमौरा गांव के 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वहीं आज प्राप्त रिपोर्ट में 23 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें 19 पुलिस कर्मी पिपरी थाने में तैनात कर्मी हैं। अब तक जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 228 हो चुकी है, जिसमें 71 ठीक हो चुके हैं, वहीं जिले में एक्टिव केस की संख्या 155 है। जिले के निवासी कोरोना पॉजिटिव 1 मरीज की लखनऊ में मौत हुई है। सीएमओ डॉ. एसके उपाध्याय ने इसकी पुष्टि की है।