कोरबा (खटपट न्यूज़)। बुधवार सुबह सर्वमंगला नगर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब हसदेव नहर से नदी की ओर जाने वाले मार्ग में एक गर्भवती महिला की लाश मिली।
प्रथम दृष्टया लोगों ने किसी घटना की आशंका जाहिर की लेकिन महिला की पहचान होने और उसके पति द्वारा दी गई जानकारी के बाद मामला साफ हुआ। सूचना उपरांत घटनास्थल पर पहुंचे सर्वमंगला नगर पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी एएसआई विभव तिवारी ने बताया कि सहायता केंद्र के निकट ही निवासरत शेख रमजान की लगभग 26 वर्षीय पत्नी पूजा मिश्रा 25 जनवरी को शाम के वक्त आसपास देखी गई थी। इसके बाद वह नजर नहीं आई। कबाड़ और कोयला बीन कर जीवन यापन करने वाली पूजा के पति ने बताया कि वह 25 जनवरी को दो अद्धी शराब पीकर घर से निकल गई थी। वह 4 माह से गर्भवती भी थी और साढ़े 5 साल का एक लड़का भी है। माना जा रहा है कि शराब के नशे में नहर की ओर चले जाने के कारण असंतुलित होकर गिर जाने से डूबने के कारण मौत हुई है। उसका शव गरम पानी नहर से बहकर नदी को जोड़ने वाले बड़े पाइप में जाकर फंस गया था। शरीर का कुछ हिस्सा नजर आने के कारण आसपास के लोगों ने सूचना दी और शव को बाहर निकाला गया। बहरहाल मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिसमें मौत का सही कारण स्पष्ट होने उपरांत जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)