रायपुर (खटपट न्यूज)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बड़ी घोषणा की है. धान खरीदी की तारीख एक सप्ताह बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. किसानों के हित में तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि धान खरीदी की अंतिम तारीख पहले 31 जनवरी तक थी.

समय सीमा एक सप्ताह बढ़ा दी गई है. 31 जनवरी के हिसाब से किसानों के पास धान बेचने के लिए 10 दिन ही शेष बचे थे, समय सीमा एक सप्ताह बढ़ने के बाद किसानों के पास अब धान बेचने के लिए सत्रह दिन मिलेंगे. साथ ही बता दें कि छत्तीसगढ़ किसान सभा ने धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी. छत्तीसगढ़ किसान सभा ने 28 फरवरी तक धान खरीदी बढ़ाने की मांग की थी. भाजपा नेता भी लगातार धान खरीदी की समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे.