Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकवर्धाक्रिकेट टूर्नामेंट में लिमहइपुर विजेता, आनंद ने किया पुरस्कृत

क्रिकेट टूर्नामेंट में लिमहइपुर विजेता, आनंद ने किया पुरस्कृत

कबीरधाम(खटपट न्यूज़)। पण्डरिया विधानसभा के ग्राम लिमहईपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन में क्षेत्र के जनसेवक आनंद सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

फाइनल मैच ग्राम लिमहईपुर एवं ग्राम दैहानटोला के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में लिमहईपुर की टीम ने जीत हांसिल की, दूसरे स्थान पर दैहानटोला की टीम रही।

क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान आनंद सिंह , ग्राम के सरपंच सेहतर मरकाम, मुन्ना बंजारे , संतराम मरकाम , कातूक धुर्वे , मंगलू धुर्वे , कल्याण सिंग धुर्वे , हरिलाल सिंदराम , श्रवण धुर्वे , लेखु साकत , कमल आदि मौजूद थे,। पंडरिया से अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ , सभापति राजकुमार अनंत , अनिल गायकवाड , अजय बंजारे प्रमुख रूप से मौजूद थे।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments