0 सीएम ने ट्विट कर आश्वस्त किया कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा जिले के बालको थानांतर्गत निवासी दिलीप चंद्रा 40 वर्ष पिछले छह दिनों से लापता है। उसकी गुमशुदगी की सूचना थाना में दी जा चुकी है और तलाश जारी है किन्तु अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। दिलीप चंद्रा के परिजनों ने बताया कि 9 जनवरी को वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटने पर अपने स्तर से पतासाजी करने उपरांत थाना में सूचना दी गई। इस बीच दिलीप चंद्रा की मोटरसाइकिल जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में बरामद हुई। बलौदा थाना में भी दिलीप चंद्रा के गुमशुदा होने की सूचना दी जा चुकी है। परिजन द्वारा दोनों ही थानों में सूचना दी जा चुकी है।