Friday, December 27, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़ग्लू और मोम पर फिंगर प्रिंट लेकर ग्रामीणों से लाखों की ठगी

ग्लू और मोम पर फिंगर प्रिंट लेकर ग्रामीणों से लाखों की ठगी

0 ई-श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर ठगी करने वाले युवक-युवती गिरफ्तार….

रायगढ़ (खटपट न्यूज)। गोवर्धनपुर क्षेत्र के लोगों से श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले शातिर युवक-युवती को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। इन्होंने ठगी का यह नायब तरीका यू-ट्यूब से सीखा और आधार कार्ड से रुपए निकलवाने पहुंचने वाले ग्रामीणों का फिंगर प्रिंट ग्लू और मोम पर लेकर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया।
आरोपीगण दिसम्बर माह में थाना चक्रधरनगर के गोवर्धनपुर के कियोस्क शाखा में रूपये निकालने आये लोगों को श्रमिक कार्ड बनवाने के लाभ बताकर उनसे उनके आधारकार्ड, बैंक पासबुक इत्यादि दस्तावेज प्राप्त कर उनका फिंगर प्रिंट डिवाइस (बॉयो मैट्रिक डिवाइस) पर लिया करते थे । उसके कुछ दिनों बाद कियोस्क शाखा से रूपये निकालने वालों के बैंक खाते से रूपये निकलने लगे थे। थाना चक्रधरनगर में श्रीमति दोमनिका कुजूर द्वारा खाते से 20,000 रूपये, श्रीमती रत्ना डनसेना द्वारा 1,19,300 रूपये तथा श्रीमती अंजली किसान द्वारा खाते से 1,44,859 रूपये निकलने की शिकायत किया गया था । इस संबंध में थाना चक्रधरनगर में अज्ञात आरोपियों पर क्रमश: अप.क्र. 11/2022, अप.क्र 22/2022 एवं 23/2022 धारा 420, 34 आईपीसी का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दरम्यान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह द्वारा पीड़ितों से पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों के हुलिये की जानकारी लेकर पतासाजी की गई। आरोपियों के द्वारा घटना कर फरार हो जाना पाया गया। सूचना देने थाना प्रभारी द्वारा मुखबिरों को सक्रिय किया गया। इस बीच दोनों आरोपियों के आज केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास देखे जाने की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों को थाना लाया। कड़ी पूछताछ दोनों ने अपना गुनाह कबूल किया। आरोपी पुष्पेन्द्र कुमार महंत पिता योगेन्द्र कुमार महंत 24 साल निवासी सेमरा थाना डभरा जिला जांजगीर-चांपा और युवती भारती महिलांगे पिता विष्णु महिलांगे 20 साल निवासी जवानी थाना डभरा जिला जांजगीर-चांपा की पिछले दो साल से जान पहचान थी। युवक के पिता ट्रेलर चालक, युवती के पिता शिक्षक हैं। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं और यू-ट्यूब से बॉयो मैट्रिक डिवाइस पर फिंगर प्रिंट लेकर उसका गलत इस्तेमाल करना सीखे हैं।
0 पहले रेकी की, फिर एक सप्ताह तक कैम्प लगाया

आरोपी पुष्पेन्द्र महंत ने बताया कि चक्रधरनगर में किराया मकान लेकर क्षेत्र की रैकी किया जिसके बाद गोवर्धनपुर इलाके में एक सप्ताह तक कैम्प किया। लोगों को श्रमिक कार्ड बनावाने के नाम पर उनसे दस्तावेज और फिंगर प्रिंट बॉयो मैट्रिक डिवाइस पर ग्लू/फेवीकोल लगाकर लेता था। बाद में उस फिंगर प्रिंट को अपने अंगूठे पर लगाकर कियोस्क शाखा से रूपये निकाल लेता था। आरोपी ने कई कियोस्क शाखा से रूपये निकालना बताया है। इससे नकदी 1,56,000 रूपये, एक लैपटॉप, मोबाइल, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड तथा युवती से नकदी 10,000 रूपये जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। आरोपियों के इसी प्रकार धोखाधड़ी की शिकायत थाना डभरा में होने की जानकारी मिली है, अन्य थाना में अपराधों की जानकारी जुटाई जा रही है। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह, उप निरीक्षक दिनेश बोहिदार, एएसआई महिपाल सिंह, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, सतीश पाठक, आरक्षक संदीप मिश्रा, चूड़ामणि गुप्ता, सुशील यादव, साईबर सेल प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक धनंजय कश्यप की अहम भूमिका रही।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments