Friday, January 3, 2025
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़20 राज्यों में फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी, अंतरराज्जीय ठग जंगल...

20 राज्यों में फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी, अंतरराज्जीय ठग जंगल से पकड़ाया


0 वर्चुअल एक्सपोज, आई-मोबाईल और गूगल फार्म के माध्यम से करता रहा ठगी

सरगुजा (खटपट न्यूज)। 14 दिसंबर 2021 को मनेन्द्रगढ़ रोड निवासी होटल व्यवसायी अपने होटल से पार्सल डिलीवरी हेतु जोमैटो में अपना अकाउण्ट बना रहा था। मोबाईल नम्बर रजिस्टर के बाद मो. नं. 8101378344 से प्रार्थी को फोन आया जिसने एक लिंक के माध्यम मोबाईल नम्बर, नाम, दुकान का नाम यू.पी.आई. पिन डालकर भेजा। इसके कुछ देर बाद प्रार्थी के युनियम बैंक खाते से 53 हजार 800 रूपये कट गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अम्बिकापुर में अपराध क्रमांक 1322/2021 धारा 420 भा.द.वि. आई.टी. एक्ट की धारा 66डी, पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान प्रार्थी के बैंक खाते से कटे रूपये की छानबीन हेतु तकनीकी जानकारी सायबर सेल से प्राप्त की गई जो आरोपी का पता गिरीडीह झारखण्ड का होना पाये जाने से पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमित तुकाराम काम्बले के दिशा निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार कर ग्राम पंडरिया थाना अहिल्यापुर जिला-गिरीडीह झारखण्ड रवाना की गई। आरोपी पकड़े जाने के डर से जंगल में बैठकर अपने सेट-अप के जरिए ठगी का काम कर रहा था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरीडीह क्षेत्र से आरोपी मो. हब्बिउल्ला पिता मो. इब्राहिम, उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पंडरिया थाना अहिल्यापुर जिला गिरीडीह झारखण्ड को पकड़ा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अपने साथियों के साथ गूगल सर्च पर अपना मोबाईल नम्बर कस्टमर केयर के नाम से रजिस्टर करते हैं एवं लोगों के कॉल आने पर उनकी निजी जानकारी गूगल फार्म के माध्यम से ले कर बैंक खाते से राशि आहरण कर लेते थे। आरोपियों के द्वारा देश के अलग-अलग 20 राज्यों में फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर ठगी का काम किया गया है। ठगी की राशि से अरोपी मोटरसायकल, मोबाईल, एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं खरीदा करता था। आरोपी के कब्जे से 6 नग मोबाईल, एक यामहा मोटरसायकल कुल राशि करीब 2 लाख 50 हजार रूपये जप्त कर गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में पुलिस निरीक्षक एवं थाना प्रभारी अम्बिकापुर राहुल तिवारी व निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, निरीक्षक प्रफुल नरेश तिग्गा, सायबर सेल प्रभारी एसआई विद्याभूषण भारद्वाज, एएसआई अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, आरक्षक इम्तियाज अली, दिगपाल सिंह, कुंदन सिंह, शिव राजवाड़े, सायबर सेल से सुयश पैकरा, लालदेव साय, अनुज जायसवाल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments