Friday, September 20, 2024
Homeछत्तीसगढ़तेज रफ्तार ने ली दो छात्रों की जान, टक्कर से 30 मीटर...

तेज रफ्तार ने ली दो छात्रों की जान, टक्कर से 30 मीटर दूर घिसटते गए

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से वैक्सीन लगवाने जा रहे दो छात्रों की मौत हो गई। टक्कर से ये दोनों 30 मीटर दूर तक घिसटते चले गए थे।

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से 30 मीटर दूर तक घिसटते गए; 10वीं के छात्र थे दोनों|जांजगीर,Janjgeer - Dainik Bhaskar

जांजगीर(खटपट न्यूज़)। जिले में शनिवार दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार 2 छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र वैक्सीन लगवाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए भाग निकला। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया है। लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। हादसा मालखरौदा थाना क्षेत्र में हुआ है।

हादसे के बाद मौके पर परिजनों को समझाने का प्रयास जारी है। - Dainik Bhaskar
हादसे के बाद मौके पर परिजनों को समझाने का प्रयास जारी है

जानकारी के मुताबिक, बरभांठा गांव निवासी लोकेश बरेठ (15) पुत्र द्वारिका प्रसाद बरेठ और नीरज चौहान (15) पुत्र याद राम चौहान दोनों छपोरा के सेकेंडरी स्कूल में 10वीं क्लास के स्टूडेंट थे। दोनों वैक्सीन लगवाने के लिए बाइक से छपोरा के वैक्सीनेशन सेंटर जा रहे थे। डभरा-छपोरा मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए भाग निकला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक से गिरकर सड़क पर 30 मीटर दूर तक घिसटते चले गए।

गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा रखा है। - Dainik Bhaskar
गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा रखा है

हादसे में दोनों बच्चों के सिर पर चोट लगी। जबकि एक बच्चे का पैर टूट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बीच सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया है। इसके चलते करीब डेढ़ घंटे से आवागमन बाधित है। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर वे अड़े हुए हैं।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments