कोरबा(खटपट न्यूज़)। एक शिक्षक ने नाबालिग छात्रा को झांसा देकर दुष्कर्म का शिकार बनाया।

मामला कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र का है। पीड़िता जब वर्ष 2018 में 11 वीं की छात्रा थी तब उसके शिक्षक शुभो कँवर पिता रतिराम निवासी ग्राम भेलवाटार थाना करतला ने 5 अगस्त 2018 को उससे प्यार का इजहार किया। प्यार करता हूं और शादी करूँगा कह कर अपने मोटर सायकल में बिठाकर स्कूल के निकट गाँव के जंगल में ले जाकर संबंध बनाया। इसके बाद से 3 वर्षों तक लगातार शादी का झाँसा देकर अपने गाँव एवं नोनबिर्रा व अन्य जगह पर ले जाकर शारीरिक शोषण करता रहा। शादी करने की बात पर लगातार घुमाता रहा जिस पर छात्रा के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई। शिक्षक के विरूद्ध धारा 376,506 भादवि एवं पाक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध क़ायम कर गिरफ्तार कर लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक, एएसआई रामदुलार साहू, अनिल खांडे, प्रधान आरक्षक अवधेश यादव, आरक्षक गोवर्धन टाइगर, राजकुमार साहू की भूमिका रही।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)