रायपुर। कांग्रेस के दिग्गज नेता और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रायपुर पहुंच चुके हैं। जैसे ही वे यहां एयरपोर्ट पर पहुंचे, तभी से स्थानीय कांग्रेस नेताओं से उनकी मुलाकातें शुरू हो गई हैं। गौरतलब है कि अचानक निर्धारित उनके इस दौरे को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं। इस प्रवास को पहले गोपनीय रखा गया था। बताया गया कि वे निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जब मीडिया में इसकी खबर आई, तब भी उनके विस्तृत कार्यक्रम का पता नहीं चला, लेकिन यह तय माना गया वे स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे। पूरे देश में जिस तरह से कांग्रेस की स्थिति है, छत्तीसगढ़ के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कई दावा भी किया है कि कि यहां भी एमपी और राजस्थान जैसी स्थिति बनेगी, ऐसे में कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज दिग्विजय सिंह के इसे आकस्मिक प्रवास को लेकर तमाम बातें होना स्वावभाविक है।