0 तीन दिन में जांच कर प्रतिवेदन देने के निर्देश
कोरबा(खटपट न्यूज़)। 26 दिसम्बर की देर रात शहर के बीच स्थित पाम मॉल में एक कॉलेज छात्रा के साथ मारपीट और 25 दिसम्बर को मॉल के ओएनसी बार में विदेशी नागरिकों द्वारा उपद्रव के मामले को कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने गंभीरता से लिया है।

शहर में कानून व्यवस्था की चाक-चौबंद स्थिति सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर ने ऐसी घटनाओं पर स्वतः संज्ञान लेकर जांच बैठा दी है।
कलेक्टर ने पाम मॉल में हुई इस घटना की जांच के लिए एडीएम सुनील नायक की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति गठित की है। कोरबा के एसडीएम हरिशंकर पैंकरा, आबकारी के सहायक आयुक्त जी.एस. नुरूटी और टी.पी. नगर जोन के कार्यपालन अभियंता अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ला जांच समिति के सदस्य बनाए गए हैं। कलेक्टर श्रीमती साहू ने दोनों प्रकरणों की जांच कर तीन दिनों में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए हैं।

उल्लेखनीय है कि 26-27 दिसंबर 2021 की मध्य रात करीब साढ़े 12 बजे पाम मॉल से निकली कॉलेज छात्रा के साथ एक युवक और उसके तीन साथियों द्वारा मारपीट का मामला खटपट न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रसारित किया था जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया है। इसके साथ ही पाम मॉल में संचालित ओएनसी बार में रशियन लोगों द्वारा मारपीट करने तथा बार की महिला कर्मियों से अभद्रता करने का भी मामला प्रकाश में लाया गया। प्रसरित समाचारों पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)