Monday, March 17, 2025
Homeरायपुरआयोग-प्राधिकरण की जारी हो रही है सूची, जानिए सूची में कौन-कौन नेता...

आयोग-प्राधिकरण की जारी हो रही है सूची, जानिए सूची में कौन-कौन नेता शामिल ?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय निगम-मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य बनने का इंतज़ार कर नेताओं को अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा. क्योंकि हमारे सूत्रों के मुताबिक आज सिर्फ़ आयोग और प्राधिकरण की सूची जारी की जा रही है. अब से कुछ ही देर में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के नामों का ऐलान अधिकृत तौर पर हो जाएगा.

लेकिन जो जानकारी सूत्रों के हवाले से हमारे पास निकलकर सामने आई है. उसके मुताबिक आज राज्य महिला आयोग, राज्य युवा आयोग, अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के लिए नाम तय कर लिए गए हैं. इनमें संगठन से जुड़े नेता और विधायकों को शामिल किया गया है.

ये हैं वो नाम-
राज्य महिला आयोग-  डॉ. किरणमयी नायक

ओबीसी प्राधिकरण-  डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू- अध्यक्ष
चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, उपाध्यक्ष
रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, उपाध्यक्ष

एससी प्राधिकरण-   सारंगगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, अध्यक्ष
सराईपाली विधायक किस्मत लाल नंद, उपाध्यक्ष
डोंगरगढ़ विधायक भुवनेश्वर बघेल, उपाध्यक्ष

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments