रायपुर। कोरोना संकट के बीच राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम इस समय घर में रहकर खेत में रोपा लगा रही है. फूलो देवी की रोपा लगाते हुए की यह तस्वीर उनके गृह क्षेत्र बस्तर संभाग के कांकेर जिले की है, जहां वो अपने खेत में रोपाई जोताई का काम कर रही हैं.
फूलो देवी नेताम की इस तस्वीर को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी ट्विटर पर ट्वीट किया है और कहा है कि हमारी राज्यसभा सांसद एवं छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम. ख़ून, पसीने और परिश्रम से हमें मज़बूती देते हैं, फिर चाहे वो फसल हो या फिर संगठन.