Friday, October 18, 2024
Homeकोरबाकोरबा: राष्ट्रीय महिला फुटबाल चैंपियनशिप 9 जनवरी से

कोरबा: राष्ट्रीय महिला फुटबाल चैंपियनशिप 9 जनवरी से

फाइल फोटो

कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ महिला फुटवाल एसोसिएशन एवं छत्तीसगढ़ ग्राम यात्रा के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माताश्री स्व. बिंदेश्वरी देवी स्मृति 43वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप,कोरबा 2022 का आयोजन किया जाना है। उक्त चैंपियनशिप दिनांक 9 जनवरी से 16 जनवरी तक होना है। उपरोक्त चैंपियनशिप के आयोजन संबंधी एक बैठक गत दिनों कलेक्टर सभागार में कलेक्टर रानू साहू के द्वारा पुलिस अधीक्षक के अलावा जिले में स्थित विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारियों की उपस्थिति आयोजित की गई थी।
उक्त बैठक में लिए गए निर्णय के बाद भारतीय महिला फुटवाल महासंघ,नईदिल्ली के महा सचिव शेख जावेद की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महिला फुटवाल एसोसिएशन एवं कोरबा जिला महिला फुटवाल संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक पंचवटी विश्रामगृह आयोजित की गई। बैठक में चैंपियनशिप में आनेवाले आमंत्रित टीम जैसे पश्चिम बंगाल,बिहार,झारखंड, ओडिशा,अरुणाचल प्रदेश,आंध्रप्रदेश, तेलंगाना,तमिलनाडु,मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड,पंजाब,हरियाणा,चंडीगढ़,दिल्ली,गुजरात,राजस्थान,हिमाचल प्रदेश एवं मेजबान छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों एवं अधिकारियों को किसी भी प्रकार असुविधा न हो के अलावा अन्य विषयों पर चर्चा की गई।चैंपियनशिप का उद्घाटन केंद्रीय स्टेडियम एसईसीएल कोरबा में होना है।इसके अलावा चैंपियनशिप का दूसरा व अन्य मैच सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम एनटीपीसी,डॉ.अम्बेडकर स्टेडियम बालको एवं सीएसईबी कोरबा (पूर्व) स्टेडियम में आयोजित होना है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि चैंपियनशिप को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए दिए गए निर्देशों के पालन में कोई त्रुटि न हो।
बैठक में महासचिव शेख जावेद के अलावा छत्तीसगढ़ महिला फुटवाल एसोसियेशन के सचिव सज्जी टी जॉन,कोषाध्यक्ष व प्रवक्ता सुशील कुमार दास,प्रदेश उपाध्यक्ष भागवत सिंह,मो.कलीम, कोरबा जिला महिला फुटवाल संघ के अध्यक्ष निशिता झा, सचिव अंजू सिंह, शालिनी नायर,शमा फैज,रश्मि श्रीवास,, राजेश पांडेय,अनूप राय,मनदीप तिवारी दानिस मो व अन्य उपस्थित थे।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments