रायपुर : राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहाँ बाइक सवार दो अज्ञात युवको ने दो भाइयों को चाकू मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना न्यू राजेन्द्र नगर थाना इलाके के महावीर नगर चौक के पेट्रोल पम्प के पास की है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित बजरंग साहू अपने एक भाई के साथ अपने गाँव संकरी पलारी जाने के लिए निकला था. इसी दौरान पीछे से आकर दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाडी को ओवरटेक कर उन्हें रोक लियाऔर उनपर चाकू से ताबड़तोड़वार कर उनके पास रखे मोबाइल फ़ोन लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी पीड़ित ने तत्काल राजेन्द्र नगर थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.