Thursday, January 16, 2025
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeUncategorizedछत्तीसगढ़ में बीजेपी को संभलने में अभी 10 साल लगेंगे - पीएल...

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को संभलने में अभी 10 साल लगेंगे – पीएल पुनिया

रायपुर। कांग्रेस शासित प्रदेशों में सरकार गिराने की हुई कोशिश और हो रही साजिशों के बीच प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ को लेकर बड़ा बयान दिया है. पीएल पुनिया ने मुख्यमंत्री निवास में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने में तुली हुई है. भाजपा की कोशिश देश में यही है कि किस तरह से जनता की चुनी हुई सरकार में तोड़-फोड़ की राजनीति की जाए. हालांकि छत्तीसगढ़ में यह कोशिश भाजपा कर भी नहीं सकती. क्योंकि छत्तीसगढ़ में जनता ने भाजपा को मुहँ तोड़ जवाब दिया है. ऐसा जवाब कि भाजपा को इससे उबरने में या कहिए कि संभलने में 10 साल लगेंगे.

पीएल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मजबूत सरकार है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार नवा छत्तीसगढ़ गढ़ रही है. एक ऐसा छत्तीसगढ़ जो जनता के सपनों का छत्तीसगढ़ है. ऐसे छत्तीसगढ़ में भाजपा की न चाल चलने वाली है, न दाल गलने वाली है. कांग्रेस हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने में आगे रही है. भाजपा मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में सरकार को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. लेकिन भाजपा की यह कोशिश नाकाम रहेगी. राजस्थान में गहलोत की सरकार है और रहेगी. वहाँ पर सबकुछ ठीक है. चिंता की बात नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments