Monday, March 17, 2025
Homeदेश-विदेशसचिन पायलट ने ट्विटर से हटाया पद और कांग्रेस का नाम.

सचिन पायलट ने ट्विटर से हटाया पद और कांग्रेस का नाम.

नई दिल्ली। राजस्थान में मंगलवार को कांग्रेस के विधायक दल बैठक खत्म होने के बाद सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद से हटा दिया गया है. पद से हटाए जाने के बाद सचिन पायलट की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं. इसके अलावा पायलट ने अपने ट्विटर से अपना डिप्टी सीएम पद और कांग्रेस का नाम भी हटा लिया है.

कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रिपद से हटाने का प्रस्ताव पारित करते हुए पद से हटा दिया है. इन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत की और पायलट के साथ चले गए थे.

इसके अलावा प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाकर को पद से हटाकर उनकी जगह गणेश घोघरा को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वहीं गोविंद सिंह को राजस्थान कांग्रेस का नया अध्यक्ष बना दिया गया है. इसकी जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने दी थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments