रायपुर। निगम मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि निगम मंडलों की स्वीकृति हाईकमान और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा कर दी गई है. कल संसदीय सचिवों की घोषणा हुई है. आज या कल निगम मंडलों के नामों की भी घोषणा हो जाएगी.
मरकाम ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री मंडल के सदस्य और सभी वरिष्ठ नेताओं से नामों पर चर्चा हुई है. उन्हीं नामों पर हाईकमान के द्वारा विस्तार से चर्चा हुई है और हाईकमान से स्वीकृति मिल गई है. पहला लिस्ट जो पार्टी के बड़े चेहरे थे, जो पार्टी के संघर्ष के दिनों में हमेशा पार्टी का साथ दिए हैं. वैसे चेहरे को प्रथम लिस्ट में मौका दिया है. दूसरे लिस्ट में क्षेत्रीय संतुलन और जाति संतुलन को ध्यान में रखा गया है. कुछ विधायकों को भी निगम मंडलों में मौका दिया गया है, ताकि पार्टी मजबूती से काम करे.