कोरबा (खटपट न्यूज)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12 वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। सीबीएसई द्वारा जारी वर्ष 2020-21 के कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। कक्षा 12 वीं में कुमारी प्रियंका साहू ने 90.40 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। कुमारी अमृषा मिश्रा ने 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और कुमारी जुसता तिर्की ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जवाहर नवोदय विद्यालय कोरबा के प्राचार्य श्री देवेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि कक्षा 12 वीं में कुल 45 विद्यार्थी परीक्षा में सििम्म्लत हुए। सभी 45 विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं। परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। कक्षा 12 वीं विज्ञान संकाय में कुल 45 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। प्राचार्य ने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम के लिए समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी हैं। प्राचार्य ने सभी छात्रों की उज्जवल भविष्य की कामना की है।