Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeछत्तीसगढ़राजस्व मंत्री जयसिंह ने किया प्रभार जिला मरवाही, पेण्ड्रा गौरेला क्षेत्र...

राजस्व मंत्री जयसिंह ने किया प्रभार जिला मरवाही, पेण्ड्रा गौरेला क्षेत्र के ग्रामों दौरा .

कोरबा-मरवाही (खटपट न्यूज)। राजस्व मंत्री एवं पेण्ड्रा जिला प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने प्रभार जिले का दो दिवसीय दौरा किया। इन दो दिनों में प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मरवाही, पेण्ड्रा गौरेला क्षेत्र के कई ग्रामों का तुफानी दौरा किया। उनके जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम के दौरान श्रीमति रेणु जोगी के विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश सहित सेमजीर बाई सरपंच, नेहा ठाकुर जनपद सदस्य, उदयमान सिंह पूर्व सरपंच, संजय गुप्ता, कृपाल सिंह, जीत कैवर्त सहित जोगी कांग्रेस के अनेक सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इन सभी कार्यकर्ताओं को प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कांग्रेसी गमछा पहना कर स्वागत करते हुए कहा कि इन सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी में सम्मान मिलेगा। अपने दो दिवसीय जनसंपर्क दौरा के दौरान प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कई ग्रामों में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं से अवगत हुए जिसमें लोगों की व्यवहारिक कठिनाईयो के अलावा राशन कार्ड, पेंशन, बटवारा, सीमाकंन, बटांकन, पहुंच मार्ग, पानी निकासी, आवास योजना के तहत आवास की सुविधा सा. भवन, विद्यालय भवन, अहाता, पशु चिकित्सालय आदि प्रमुख रहे।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव सुरेन्द्र जायसवाल, पूर्व सभापति संतोष राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव उत्तम वासुदेव, व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र राय, जनपद अध्यक्ष बेचूराम अहिरेश, जिला सचिव हरीश राय, जिला महामंत्री नारायण शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह, प्रफुल्ल प्रकाश, जिला सदस्य शुभम पेंद्रो, जिला सचिव राजेन्द्र ताम्रकार आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments