रायपुर। नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे के निर्देशानुसार एवं नगर निगम जोन 4 के अधिकारियों के सहयोग से पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड 57 के जोगी बांगला मेन रोड,बैरन बाजार छत्तीसगढ़ कॉलेज एरिया, फ़व्वारा चौक बैरन बाजार,थॉमस चौक से महिला पोलीटेकनिक कॉलेज,पंजाबी कॉलोनी, कुंदन पैलेस, पेंशनबाड़ा मेन रोड, शेलेन्द्र नगर एरिया कटोरा तालाब एरिया में विशेष सफ़ाई कराई जा रही है।