5 लाख मुआवजा की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
कोरबा (खटपट न्यूज)।दर्री में हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लाश को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया है। लोगो की मांग है कि पहले उन्हें 5 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए । तभी वे सड़क से हटेंगे।
दर्री निवासी प्रमोद कुमार अपनी साइकिल से दर्री बस्ती की ओर जा रहा था । इसी दौरान दर्री मुख्य मार्ग पर पुल से पहले विपरीत दिशा से आ रही हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में प्रमोद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने सड़क जाम कर दिया लोगों की मांग है कि दुर्घटना कर फरार हुए हाईवा चालक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिजनों को ₹500000 मुआवजा के रूप में दिया जाए। लोगो द्वारा सड़क जाम करने से दर्री मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।समाचार लिखे जाने तक लोगों का चक्का जाम जारी था मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और लोगों को जाम हटाने के लिए समझाइश दी जा रही है