कोरबा(खटपट न्यूज़)। भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के पुत्र जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर और भाजपा के ही नेता देवेंद्र पांडेय के मध्य सृष्टि मेडिकल कॉलेज की सदस्यता दिलाने को लेकर हुए लेन-देन का विवाद गहराता जा रहा है।

विगत दिनों जहां रुपए वापस मांगने की बात पर देवेंद्र पांडेय के घर में संदीप कंवर व देवेंद्र पांडेय के परिजनों के बीच तनातनी/मारपीट हुई थी वह मामला तूल पकड़ चुका है। उस वक्त पुलिस ने प्रकरण में एफआईआर दर्ज की थी और अभी 2 दिन पहले ही संदीप कंवर की पुरानी शिकायत पर देवेंद्र पांडेय के विरुद्ध धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। उन पर आरोप है कि सृष्टि की सदस्यता के लिए दिए गए 20 लाख रुपये में से 10 लाख की वापसी नहीं की जा रही है। इधर देवेंद्र पांडेय के विरुद्ध धारा 420 का एफआईआर दर्ज होने के बाद उनके पुत्र शिवम पांडेय ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय गृह सचिव सहित राज्यपाल, राज्य के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत प्रेषित की है।
शिवम पांडेय ने कहा है कि संदीप कंवर के द्वारा उसके घर में घुसकर हमला करने के मामले में पीड़ित शिवम की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दिनाँक 27/08/ 2020 को अपराधिक धाराओं के साथ एफआईआर क्रमांक 0729 पर दर्ज किया था। एफआईआर के 14 महीना गुजर जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। शिवम पांडेय ने गृह मंत्रालय में पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने की शिकायत की है। पुलिस प्रशासन से जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए अनुरोध करने पर भी कार्यवाही नहीं किए जाने से निराश होकर शिवम ने गृह मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया है। शिवम ने उम्मीद जताई है कि गृह मंत्रालय के हस्तक्षेप से न्याय मिल सकेगा।
0 मुचलका पर मिली है जमानत : इस मामले में संदीप कंवर ने कहा है कि 26 अगस्त 2020 की शाम हुए घटनाक्रम के मामले में पुलिस ने मेरे विरुद्ध धारा 294 323 506 34 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। रामपुर पुलिस चौकी में एफआईआर के बाद विधिवत मुचलका पर उन्हें जमानत दी गई है और उन्हें पुलिस की जांच व न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)