Thursday, January 16, 2025
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाजाओ मर जाओ… कहकर पत्नी व सास ने छत से दे दिया...

जाओ मर जाओ… कहकर पत्नी व सास ने छत से दे दिया धक्का

कोरबा (खटपट न्यूज)। मायके में रह रही पत्नी को लेने आए पति को उसकी सास और पत्नी ने मिलकर छत से धक्का देकर गिरा दिया। मामले में पुलिस ने पत्नी व सास पर अपराध दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला अंतर्गत 16 खोली तालापारा सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी पवन नाग पिता बुटी नाथ 30 वर्ष का विवाह दर्री थाना अंतर्गत अटल आवास जमनीपाली निवासी शिखा के साथ हुआ था। 2 बच्चे आहिल नाग 5 वर्ष व परी नाग 4 वर्ष को लेकर पत्नी शिखा अपने मायके जमनीपाली आकर पिछले डेढ़ वर्ष से रह रही है। अनेक बार पत्नी को साथ ले जाने के लिए प्रयास की कड़ी में पवन 10 जुलाई को पुन: अपनी ससुराल अटल आवास पहुंचा था। दोपहर करीब 3.30 बजे वह छत पर टहल रहा था कि इस दौरान पत्नी भी मोबाइल पर किसी से बात करते हुए छत पर पहुंची। पीछे-पीछे सास उमा भी छत पर आई। पवन ने पत्नी से जानना चाहा कि किससे मोबाइल पर बात कर रही है और बात करने से मना किया तो नाराज होकर पत्नी ने पवन के गला को पकड़ कर झापड़ मारा और सास के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए जाओ मर जाओ कहकर छत से धकेल दिया। करीब 20-25 फीट से नीचे गिरे पवन को शरीर के अनेक हिस्सों में चोट आई। ससुर राजू यादव ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। ट्रामा सेंटर में भर्ती पवन का बयान उपरांत आरोपी पत्नी व सास के खिलाफ धारा 294, 506, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments