Friday, December 27, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाअजय का प्रयास, मड़वारानी पहाड़ पर निगम ने पहुँचाया पानी

अजय का प्रयास, मड़वारानी पहाड़ पर निगम ने पहुँचाया पानी

कोरबा-मड़वारानी (खटपट न्यूज़)। क्षेत्र के प्रसिद्ध मड़वारानी दरबार में नवरात्रि पर्व प्रारंभ होते ही प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचते है। मां मड़वारानी का मुख्य मंदिर करीब 7 किलो मीटर पहाड़ ऊपर स्थित है जहां तक पैदल ही श्रद्धालुओं को जाना पड़ता है। ऐसे में पानी की व्यवस्था न होने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

भाजपा जिला महामंत्री अनुसूचित जनजाति अजय कंवर ने श्रद्धालुओं की समस्याओं को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को पत्र लिखकर पेयजल आपूर्ति करने की मांग की थी जिसे जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर के निर्देश पर निगम ने तत्काल पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने पानी टैंकर भेजना शुरू कर दिया जिसे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा हो रही है।
पहाड़ ऊपर पानी का किसी प्रकार का कोई श्रोत मौजूद नही है इसीलिए बाहरी व्यवस्था से ही पेयजल आपूर्ति किया जाता हैं। पानी टैंकर भेजने से पानी की कमी से जूझते श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है।
भाजपा महामंत्री अनुसूचित जनजाति अजय कंवर ने उनकी मांगों पर अमल करने के लिए एवं श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments