Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकवर्धाकवर्धा हिंसा - 1000 से ज़्यादा लोगों के खिलाफ 7 FIR दर्ज़.

कवर्धा हिंसा – 1000 से ज़्यादा लोगों के खिलाफ 7 FIR दर्ज़.

रायपुर।

कवर्धा हिंसा मामले में अभी तक करीब 1000 से ज़्यादा लोगों के खिलाफ 7 एफआईआर दर्ज़ की गई है। 93 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है। पूर्व सांसद और वर्तमान सांसद के खिलाफ भी एफआईआर हुई है. ये जानकारी एसपी मोहित गर्ग ने दी है. बता दें कि कवर्धा में अमन एवं शांति व्यवस्था पूनः स्थापित करने और कर्फ्यू में धीरे-धीरे शिथिलता लाने की ओर सर्व समाज ने अपना कदम बढ़ा दिया है। आज सर्व समाज के प्रमुखों, कवर्धा चेंबर ऑफ कामर्स, व्यापारी संगठनों द्वारा शांति मार्च का आयोजन किया गया। शांति मार्च में सर्व समाज प्रमुखों द्वारा कवर्धा शहर में घटी घटना की घोर निंदा की गई। शांति मार्च में शहर में पुनः अमन और शांति स्थापित करने, सदभावना, आपसी प्रेम भाईचारा और सामाजिक एकता का संदेश देते हुए नगर के विभिन्न वार्डो में भ्रमण किया गया।

सर्व समाज प्रमुखों द्वारा नगर के संवेदनशील इलाकों में शांति मार्च निकालते हुए सभी लोगों से चर्चा कर कवर्धा में शांति और आपसी भाईचारा स्थापित करने के लिए अपील किया गया। शांति मार्च का आयोजन सर्व समाज प्रमुखों के द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा, कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, आईपीएस श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., डीएफओं श्री दिलराज प्रभाकर समाज प्रमुखों के साथ शांति का पैगाम देते हुए नगर भ्रमण किया गया।

शांति मार्च की शुरूआत नगर पालिका कवर्धा से प्रारंभ हुआ। शांति मार्च भारत माता चौक से होते हुए जय स्तंभ चौक, विध्यवासिनी मंदिर मार्ग, आर्दश नगर, नवीन बाजार चौक, गुरूनानक चौक, ठाकुर देव चौक, दर्री पारा, महावीर स्वामी चौक, ठाकुर पारा, कबीर पारा, करपात्री चौक, शीतला चौक, राधा कृष्ण वार्ड, हैदर पारा चौक से होते हुए एकता चौक में रैली का समापन किया गया। एकता चौक में सर्व समाज प्रमुखों द्वारा हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई आपस में हम भाई-भाई का संदेश देते हुए शांति मार्च का समापन किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments