कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरबा की जिला स्तरीय कार्यकारिणी विस्तार पश्चात 3 सितंबर 2021 को 14 सूत्रीय मांगों के साथ-साथ प्रमुख मांग 28% लंबित डीए के मांगों को लेकर जिले के सभी कर्मचारी अधिकारी संगठनों के द्वारा छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की एक दिवसीय आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया । ज्ञातव्य हो कि सरकार द्वारा लंबित महंगाई भत्ते के 5% कर्मचारियों को भुगतान करने संबंधी घोषणा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। इस संबंध में जिला कोरबा के विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधि संगठन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की समीक्षा बैठक 15 सितंबर 2021 को शिक्षक सदन कोरबा में शाम 4 बजे आयोजित है फेडरेशन के संयोजक केआर डहरिया , महामंत्री तरूण सिंह राठौर , प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल द्वारा सभी पदाधिकारियों से अपील की गई है कि उक्त बैठक में अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे।