बेमेतरा –
शहर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का निरिक्षण कर आवयशक दिशा निर्देश दिया..साथ में मंगत साहू पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका बेमेतरा, मनोज शर्मा पार्षद, संजय वैष्णव पूर्व पार्षद, कार्यपालन अभियंत निर्मल सिंह, SDM बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा, मुख़्यनगर पालिका अधिकारी होरीसिंह ठाकुर, उपअभियंता सचिन शर्मा, उपअभियंता राकेश वर्मा एवं अन्य साथीगण मौजूद रहे.