कोरबा (खटपट न्यूज)। लोक शिक्षण संचनालय रायपुर के पत्र के परिपालन में जिला एवं सभाग शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन व वार्षिक खेल कैलेंडर निर्धारित तिथि तय किये जाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में सहायक संचालक केआर डहरिया की अध्यक्षता में 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा कोरबा में आयोजित हुई। इस दौरान सत्र 2021-22 का जिला स्तरीय खेल कैलेंडर जारी किया गया।
4 सितंबर से बालको नगर मे खेल सोपान 1 से 5 तक संपन्न होंगे। प्राचार्य रणधीर सिंह, सहायक कीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, खेल अधिकारी राम कृपाल साहू, विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी केआर टंडन, अनिल तिवारी, कटघोरा सुरेंद्र दुबे, करतला विशाल दुबे, पोड़ी उपरोड़ा श्रीमती इन मुले, पाली प्रशांत तिवारी, अजय तिवारी, कृष्णा गढ़वाल, अजय दुबे, देवेंद्र महतो, सनत कालेलकर, धर्मेंद्र सिंह, एमजे आलम, अजीत शर्मा, देवेंद्र सिंह राजपूत, रुपेश राजपूत, सावित्री जायसवाल, चंद्रशेखर खंडे, पीके मिंज, शंकर लाल चौधरी, राजेश पांडे, अनूप राय निर्मल, गौरी शंकर जायसवाल, सनी कैवर्त, दिवाकर राव भोसले, सीके पांडे, नवल उपाध्याय, लोकेश राठौर, गोपाल दास, कौशल सोनवानी, प्रमिला टोप्पो, ग्लोरिया कुजूर, चितरंजन दास मानिकपुरी आदि व्यायाम शिक्षक उपस्थित हुए। अंत में सेवानिवृत्त सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी आरके पांडे, व्यायाम शिक्षक एमआर साहू एवं व्यायाम शिक्षिका श्रीमती जे कुजूर को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर जिले के खेल शिक्षकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।