0 गोढ़ी के जंगल में मिली लाश के मामले में प्रेमी पर जुर्म दर्ज
कोरबा(खटपट न्यूज़)। 13 दिन पहले 6 अगस्त को गोढ़ी के दैहान जंगल में मिली युवक-युवती की लाश के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतक प्रेमी के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गला दबाकर मारा और फिर खुद फांसी पर लटक गया।
याद रहे घटना दिनांक 6 अगस्त को दोपहर लगभग 3.30 बजे रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम गोढ़ी के जंगल में एक युवक और युवती की लाश मिली थी। युवक पेड़ पर फांसी के फंदे में लटका था जबकि युवती का शव नजदीक में पड़ा था और लगभग 50 मीटर दूर युवक की बाइक भी बरामद हुई। मृतकों की पहचान पथर्रीपारा निवासी कु. नंदनी श्रीवास एवं राजेन्द्र दास महंत के रूप में हुई। रामपुर चौकी प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा के द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था जिसमें पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक द्वय ने गला दबाने नंदनी की मौत होना पाया।
दूसरी ओर पुलिस के समक्ष दिए बयान में नंदनी के परिजनों ने भी राजेन्द्र दास महंत के साथ प्रेम संबंध होने और आपसी विवाद में नंदनी का गला दबाकर हत्या करने का संदेह जाहिर किया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि होने पर आरोपी राजेन्द्र दास महंत के विरूद्ध धारा 302 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि राजेन्द्र दास के विवाह की बात चल रही थी और जल्द ही रिश्ता तय होने वाला था। माना जा रहा है कि शादी की बात को लेकर नंदनी और राजेन्द्र के बीच विवाद हुआ और आवेश में आकर राजेन्द्र ने प्रेमिका का गला दबाकर मार डाला और फिर स्वयं आत्मग्लानिवश खुद को भी फंदे पर लटका लिया। बहरहाल दोनों की मौत से इस प्रेमकथा का अंत हो गया।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)