कोरबा (खटपट न्यूज़)। वार्ड क्रमांक 35 बालकोनगर के हाउसिंग बोर्ड स्थित अनुभव भवन में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के बुजुर्गों के तत्वाधान में आज सुबह औषधीय पौधों का रोपण किया। यहां अनार, मुनगा, कालमेघ, अश्वगंधा, अमरुद, अडूसा, ब्राह्मी, सफेद मुसली, सीताफल, पपीता एवं आंवला जैसे आयुर्वेदिक पौधे लगाए गए। साथ ही आम जनता के बीच 300 पौधों का वितरण किया गया। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बताया कि मुझे प्रतिवर्ष इन बुजुर्गों के साथ वृक्षारोपण का सौभाग्य प्राप्त होता है। इस वर्ष औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया जा रहा है। ताकि लोगों को विभिन्न बीमारियों में आयुर्वेदिक उपचार घर पर ही मिल सके। उन्होंने बताया कि अनुभव भवन के विस्तार हेतु आदिम जाति कल्याण विभाग से 5 लाख रूपए एवं सांसद निधि से 5 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है, जिसकी प्रक्रिया अभी चल रही है, संबंधित एजेंसी नगर निगम है, कोशिश है कि बुजुर्गों के लिए निर्मित इस अनुभव भवन को और भी ज्यादा सुविधाजनक बनाया जा सके। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के सचिव पी एल सोनी के द्वारा नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल का उक्त कार्यक्रम को कराने में सहयोग करने एवं अनुभव भवन के निर्माण हेतु धन्यवाद दिया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती इंदु शर्मा ,नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल , वैद्यराज लोकेश बच्छ, श्रीमती सरला श्रीमाली, पीएल सोनी, श्रीमती आरती सोनी, श्रीमती मंदाकिनी त्रिपाठी, चंद्रमणि उपाध्याय, हर प्रसाद पांडे, मोहम्मद इरफान, भूषण शर्मा, टी आर बारेठ, एलआर साहू, एन के त्रिपाठी, शिंगारा सिंह, डी के राय, जोगिंदर उपाध्याय, दयाल नारायण, एन के शर्मा, आर आर यादव, आरएस यती, जी चटर्जी, केपी सोनी, राम अवध, आर एल चंद्रा, बी एल द्विवेदी, प्रसाद राठौर, के एन सेठ, एस के सोंधिया, सी एल पटेल, एस एस जगत, अमित श्रीवास्तव (रिशु), राजू महंत, सौरभ सोनी, के पी पांडे उपस्थित रहे।
——
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf