कोरिया (खटपट न्यूज)। गंभीर अपराधों के आरोपियों को कारावास एवं अर्थदण्ड में पुलिस की अहम भूमिका होती है। पुलिस की मजबूत विवेचना और जरूरी साक्ष्यों का पुख्ता संकलन ही न्यायालय में आरोपी को दोषसिद्ध होने में सहायक होता है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कोरिया जिले की पुलिस द्वारा भी धारा 302 जैसे गंभीर अपराधों में अपराधियों को कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा से दंडित कराने में अहम भूमिका निभाई।
बीते माह जुलाई में जिला कोरिया अंतर्गत घटित गंभीर अपराधों पर 6 थानों द्वारा आरोपियों को सजा दिलवाई गई है। 11 अगस्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी गंभीर अपराधों में हुई सजायाबी की मासिक जानकारी में थाना चिरमिरी, पटना, जनकपुर, झगराखण्ड, मनेंद्रगढ़ एवं केल्हारी में वर्ष 2018, 19 एवं 20 में हुए गंभीर अपराधों की विवेचना कर विवेचकों द्वारा गिरफ्तार कर अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें न्यायालय द्वारा जुलाई 2021 में आरोपियों को गंभीर अपराधों में कारावास एवं अर्थदंड से सजा सुनाई गई है। गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह द्वारा पहली क्राइम मीटिंग में अपराध पर विशेष निगरानी रखते हुए अपराध मुक्त कोरिया बनाने एवं आरोपियों को धर पकड़ कर जेल भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में 6 थानों द्वारा कार्यवाही किया गया है।