कोरबा, (खटपट न्यूज़)। गुरुवार को जिले में कोरोना के 8 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें पुलिस लाइन में निवासरत एक जवान भी शामिल है। इन सभी नए मरीजों को सावधानीपूर्वक विशेष कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिले के क्वारेंटाइन सेंटरों में ठहराए गए प्रवासी मजदूरों के जांच हेतु भेजे गए सेंपलों की रिपोर्ट आने के साथ ही कोरोना के मामले भी सामने आ रहे हैं। आज जिले में 8 नए मामले सामने आए। देर शाम पाए गए मामलों में एनटीपीसी और करतला के क्वारेंटाइन सेंटर में ठहराए गए प्रवासी लोगों में से 7 पुरुष शामिल हैं। इसी कड़ी में पुलिस लाइन में करीब 30 वर्षीय एक आरक्षक जिसकी ड्यूटी 11 अन्य पुलिस जवानों के साथ ईएसआईसी अस्पताल डिंगापुर में निर्मित क्वारेंटाइन सेंटर में लगी हुई थी, उसने स्वास्थ्यगत कारणों से शंका समाधान के लिए अपना कोरोना टेस्ट कराया था। आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस लाइन के उस ब्लॉक को, जहां वह पत्नी व पुत्री के साथ रहता है, उसे सील कर दिया गया है। तीन मंजिला इस ब्लॉक में कुल 12 परिवार रहते हैं और सभी को कंटेनमेंट जोन से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। जवान के प्राथमिक संपर्क में आए पत्नी व पुत्री समेत ब्लॉक के अन्य लोगों का सेंपल जांच के लिए लेने की कार्रवाई स्वास्थ्य टीम के द्वारा की गई है। पुलिस लाइन में मुनादी कराया जाकर सभी को सावधानी बरतने कहा गया है। सूचना के बाद यहां एडीएम संजय अग्रवाल, प्रभारी एसडीएम कमलेश नंदिनी साहू, नायब तहसीलदार पवन कोसमा, डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे, रक्षित निरीक्षक संजय साहू व अन्य पुलिस अधिकारी यहां पहुंच गए थे।