Saturday, March 8, 2025
Homeकोरबाओएलएक्स एप में कार बेचने डाला विज्ञापन, खरीदने आया व्यक्ति कार ले...

ओएलएक्स एप में कार बेचने डाला विज्ञापन, खरीदने आया व्यक्ति कार ले भागा…..

आरोपियों को रजगामार पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर रायगढ़ से गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोरबा(खटपट न्यूज़)। रजगामार में भावना श्रृंगार सदन के संचालक विष्णु प्रसाद राठौर ने 20.06.2020 को ओ.एल.एक्स एप पर अपनी टाटा टीआगो कार क्रमांक सीजी12-बीए-7869 को विक्रय करने हेतु विज्ञापन डाला था जिसे देख कर महेश थवाईत अपने साथी चित्रसेन यादव के साथ रजगामार आकर छल पूर्वक प्रार्थी की टाटा टीआगो कार क्रमां सीजी12-बीए-7869 को लेकर फरार हो गया था। विष्णु प्रसाद द्वारा चौकी रजगामार में प्रथम सूचना दी गई। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक, रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रजगामार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा की टीम ने तकनीकी सूचना एकत्रित कर रायगढ़ के तमनार जाने हेतु रवाना किया गया। तमनार में पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी महेश राम थवाईत पिता गोरेलाल थवाईत उम्र 33 वर्ष निवासी बासनपाली के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटर सायकल, मोबाइल को बरामद कर जप्त किया गया। साथ ही आरोपी चित्रसेन यादव पिता लक्ष्मीनारायण यादव 21 वर्ष निवासी बासनपाली के कब्जे से छलपूर्वक ले जाई गयी कार टाटा टीआगो जप्त किया गया। दोनो आरोपियों को चौकी रजगामार के अप०क0 314/20, धारा 420, 201, 34 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments